बड़े अधिकारी जरा ध्यान दीजिए इन बेजुबान जानवरों का जरा ख्याल कीजिए!!!!
जिम्मेदार खा गए सारे चारे, कैसे इन लाल आँखों मे न दिखे आँसू क्या करे बेजुबान बेचारे????!!!!
गौवंश आश्रय स्थल में गाय का हाल बदहाल रोती तड़पती लाल आँखों की बीमार कमजोर गायें जमीन में पड़ी, खाने की भी उचित व्यवस्था नही!!!
जनपद बहराइच के ब्लाक बलहा के ग्राम पंचायत ककरी की गौशाला की स्थिति दयनीय है 9 जनवरी 2022 को दोपहर लगभग 2:00 बजे कैमरे में तड़पती गाय कैद हुई जिसकी लाल आंखों से आंसू बह रहे थे और मक्खियां बैठ रही थी गाय अत्यधिक कमजोर होने के कारण स्वयं उठने में सक्षम नहीं थी वहीं दूसरी गोवंश को देखा गया तो वह भी जर्जर स्थिति में दिखी सभी के चिपके पेट और दिखती हड्डियां कमजोरी की ओर इशारा कर रही है पल्ली में संचालित गौशाला से काफी समस्या है जब गौशाला में मौजूद गाय वंशो के भोजन को देखा गया तो सिर्फ भूसी दिखा मौके पर मौजूद देखभाल कर रहे व्यक्ति से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर आज भी देखने नही आये है कभी कभार आ जाते हैं भूसा दिया जाता है वही खिलाता हूं।
रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव