Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / टीकाकरण को लेकर बस्ती जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर, जिलाधिकारी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी बधाई।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

टीकाकरण को लेकर बस्ती जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर, जिलाधिकारी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी बधाई।

टीकाकरण को लेकर बस्ती जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर, जिलाधिकारी ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को दी बधाई।

अवनीश कुमार मिश्रा।। सीएमडी न्यूज़

बस्ती ।।  03 जनवरी को 15 से 18 वर्ष आयु के टीकाकरण में जनपद 15763 लोगों का टीकाकरण करके प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं प्रधानाचार्यो को बधाई दिया है। राज्य स्तर से जारी रैंकिंग में जनपद प्रथम रहा है।
जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित कराये। साथ ही साथ ई-विन पोर्टल को सुबह 11.00 बजे तक अपडेट करते रहे ताकि जिले को समय से वैक्शीन प्राप्त होती रहें। जिलाधिकारी ने इस संबंध में स्वयं लखनऊ स्वास्थ्य महानिदेशक से वार्ता किया, जिसके कारण अयोध्या से वैक्शीन प्राप्त हो पायी।
उन्होने सभी राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालय/सी.बी.एस.सी. तथा आई.सी.एस.सी कालेज के प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया है कि कालेज पर उपलब्ध टीकाकरण टीम को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है। उन्होने निर्देश दिया कि विद्यालय में पंजीकृत 15 वर्ष से ऊपर आयु के सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराये। साथ ही दो-दो शिक्षक एंव कर्मचारी टीकाकरण टीम को उपलब्ध कराये, जो वेरीफायर के रूप में रजिस्टर पर विवरण अंकित करेंगे, वैक्शीनेशन कार्ड भरेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र भी प्रधानाचार्य देंगे।
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया है कि स्कूल, कालेज में पंजीकृत के अलावा 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों को चिन्हित कर आगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से ड्यूलिस्ट अगले तीन दिन में तैयार करें। इनका टीकाकरण 06 जनवरी से कोटे की दुकान पर आयोजित टीकाकरण केन्द्र पर किया जायेंगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि कुल 172848 में से 109000 बच्चें स्कूल कालेज में पंजीकृत है। शेष 63000 बच्चें स्कूल, कालेज से बाहर गॉव में है। इनकी सूची आगनबाड़ी कार्यक्रत्री तैयार करेंगी।
प्रदेश में टीकाकरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने के संबंध में विस्तार से यूनिसेफ के डिस्ट्रिक्ट कोवार्डिनेटर आलोक राय ने बताया कि 371 विद्यालय एंव कालेज में टीकाकरण कराने से यह उपलब्धि हासिल हुयी है। राज्य में अन्य जिलों में केवल बुलन्दशहर 14690 लोगों का टीकाकरण करा पाया। शेष जिले में 08 जिले 5000 से 9000 टीकाकरण करा पाये। अन्य 65 जिले 4000 से कम 15 से 18 आयु के बच्चों का टीकाकरण करा पाये।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply