Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीतापुर- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा की खाली कुर्सियां व मरीज स्वास्थ्यकर्मियों की कर रहे पुकार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा की खाली कुर्सियां व मरीज स्वास्थ्यकर्मियों की कर रहे पुकार

सी एम डी न्यूज/अरविंद अवस्थी (ब्यूरो चीफ) सीतापुर

सीतापुर। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर रहे डॉक्टर व डाक्टर स्टाप कर रहे मरीजों के साथ खिलवाड़ व उनका बना रहे मजाक ऐसा ही एक प्रकरण आया है सीतापुर जिले के तहसील विसवां क्षेत्र में सांडा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है मरीज अपना-अपना पर्चा लिए अस्पताल में इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। डाक्टर कभी कभी आ जाते उनका कार्य भार फर्मासिस्ट व अन्य स्टाफ के लोग देखते हैं।
मरीजों के पर्चे पर लिखी दवा जब मरीज दवाई लेने के लिए मेडिसीन कक्ष में जाते हैं तो वहां यह कह कर वापस कर दिया जाता है कि कुछ दवाएं दे रहे हैं और शेष दवाएं मेडिकल से ले लेना सीतापुर चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारियों को सुधार कराने की आवश्यकता है, इसी प्रकार कर्मचारी अपनी मन मानी करते रहेंगे, पर्चा लिए मरीज कैमरा के पीछे कहते दिखे की डॉक्टर लोग अपनी मनमानी ही करेंगे समाचार चाहे जितना चले बड़े अधिकारी मौन है जिस के बाद देखना है कि क्या सुधार होता है क्या कार्यवाही सुनिश्चित होती है।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply