Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- दबंगों के आतंक से वृद्धा नहीं कर पा रही बैनामा, क्षेत्राधिकारी नानपारा से की शिकायत , मांगी वैधानिक संरक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- दबंगों के आतंक से वृद्धा नहीं कर पा रही बैनामा, क्षेत्राधिकारी नानपारा से की शिकायत , मांगी वैधानिक संरक्षण

जनपद बहराइच के तहसील नानपारा थाना खैरीघाट ग्राम सधुआपुर गोकुलपुर की रहने वाली सुधरा उम्र लगभग 80 वर्ष ने बताया कि वह अपनी मिल्कियत की जमीन फ्रेस खाता की अपने निजी जीवन के लिए लिए बेचना चाहती हैं लेकिन दबंग लोगों की वजह से नहीं भेज पा रही है दबंग लोगों ने भयभीत आतंकित कर रखा है कि जान से मार देंगे पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले बैनामा करने के लिए पहुंची थी तभी गांव के ही लोगे व इंदल व मिश्र मौके पर पहुंच के काफी बवाल कर दिया जिसके बाद रास्ते में छोड़ दिया तभी से जान बचाने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां रह रही हूं, अब पीड़िता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा को शिकायती पत्र सौंपकर कर बैनामा के दौरान वैधानिक संरक्षण की मांग की है, पीड़िता ने बताया कि जनसुनवाई के माध्यम से राजस्व एवं आपदा विभाग को ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply