40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक नफर अभि0 को मोतीपुर पुलिस ने धर दबोचा।
महेश तिवारी ।। सीएमडी न्यूज़
जनपद बहराइच।। पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच द्वारा शराब निष्कर्षण एवं बिक्री प्रतिबंध के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा श्री जंग बहादुर यादव के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, जुर्म जरायम को रोकने हेतु थानाध्यक्ष बृजानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक आज 27.12.2021 को समय करीब 23.45 अपराह्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कल्लूपुरवा के पास से सहजराम पुत्र बाबूराम नि0 कल्लूपुरवा दा0 उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय दो पिपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 648/2021 धारा 60 आब0 अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त-
1-सहजराम पुत्र बाबूराम नि0 कल्लूपुरवा दा0 उर्रा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-हे0का0 राम अशीष वर्मा
2-का0 विशाल सिंह
3-का0 मनोज चौधरी