Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / उन्मादी दामाद ने ससुराल में किया तांडव, गिरफ्तार।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

उन्मादी दामाद ने ससुराल में किया तांडव, गिरफ्तार।

उन्मादी दामाद ने ससुराल में किया तांडव, गिरफ्तार

अंकुर पांडेय | CMD NEWS

अयोध्या।।  बाप की लाईसेंसी बंदूक लेकर सास व पत्नी पर तान दी,डैड का हंगामा देख कांपने लगे दोनों बच्चे
पत्नी से विवाद के बाद नाराज युवक ने संदेवनशील इलाके यलो जोन में अपनी ससुराल पहुंचकर मायके आई उसकी पत्नी व सास पर बंदूक तान दीl वह पत्नी को वापस साथ ले जाना चाहता थाl बात न बनने पर वह भड़क गया और बाप की लाईसेंसी बंदूक लेकर सुसराल पहुंच गयाl डैड का गुस्सा देख 8 व 10 साल के उसके दोनों बच्चे कांपने लगेl घटना से पड़ोसी भी परेशान हो उठे और पुलिस के पहुंचने तक एक घंटे हंगामा चलता रहाl
सास की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा
काफी मान-मनौव्वल के बाद जब हंगामा कर रहा दामाद नहीं माना तो सास की शिकायत पर सोमवार को उसे उसके पिता की डबल बैरल लाइसेन्सी बंदूक व कारतूस के साथ जान से मारने की धमकी देने के आरोप में जेल भेज दिया गयाl
आप जल्दी चलिए नही तो कोई अनहोनी हो सकती है
पुलिस को की गई शिकायत में महिला द्वारा बताया गया कि साहब मेरा दामाद अपने पिता की दो नली लाइसेन्सी बन्दूक लेकर मेरे घर पर आया हैl वह मुझे व मेरी बेटी ज्योति मिश्रा को जान से मारने की धमकी दे रहा है।आप जल्दी चलिए नही तो कोई अनहोनी हो सकती है।महिला की सूचना पर पुलिस जब पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति डबल बैरल बन्दूक 12 बोर से एक महिला को दिखाकर धमका रहा था। उस व्यक्ति से बन्दूक लेकर कब्जे में किया गयाl पकड़ा गया युवक कभी कभीर वाहन चलाता है बजकि उसका पिता रिटायर्ड टीचर हैl
लाईसेंस धाकर के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही पुलिस
पकड़ा गया आरोपी इशान देव मिश्रा पुत्र भूप नरायण मिश्रा, महाजनी टोला रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या का रहने वाला हैlउसे नयाघाट चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने जानकी महल मोड़ नयाघाट के पास से उसके पिता की 01 अदद् डबल बैरल बंदूक 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद् खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध मे थाना कोतवाली अयोध्या पर मु0अ0सं0 615/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गयाl शस्त्र लाइसेन्स धारक भूपनरायण मिश्रा निवासी महाजनी टोला रिकाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के विरूद्ध मु0अ0सं0 616/21 धारा 30 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 126 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

  बहराइच, 27 जनवरी: बहराइच के विकासखण्ड बलहा में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत …

Leave a Reply