Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / नानपारा नगर में चोरों के हौसले बुलंद।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा नगर में चोरों के हौसले बुलंद।

नानपारा नगर में चोरों के हौसले बुलंद।

मोहम्मद इरशाद// सी एम डी न्यूज़ 

बहराइच।।   नानपारा नगर में एक बार फिर शुक्रवार को नमाज पढ़ने आए रिसिया के रहने वाले व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गई ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बार हो चुका है फिर भी पुलिस प्रशासन सख्ती नहीं कर रहा है आए दिन बाइक – साइकिल व बकरे और छोटे जानवरों की चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं क्योंकि चोरों को पुलिस का डर नहीं रहा आपको बताते चलें की मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रवार को इकट्ठा होकर अपने नजदीकी मस्जिदों में नमाज के लिए इकट्ठा होते हैं और उसमें कई नमाजी पैदल व साइकिल मोटरसाइकिल लेकर आते हैं जिसका फायदा चोर आसानी से उठा लेते हैं बाइक व मोटरसाइकिल चोरी कर लेते हैं इस बार जो घटना घटी है नानपारा नगर के मुख्य मार्ग जो कस्बा चौकी होते हुए जाता है इमामगंज रोड पर राढ़न टोला स्थित मस्जिद से शुक्रवार को लगातार साइकिले गायब हो रही हैं यदि चोर की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद ना होती तो शायद पता भी ना लगता ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply