थाने पर किया गया वादे संवाद का आयोजन।
अवनीश कुमार मिश्रा// सीएमडी न्यूज़
बस्ती।। जनपद के छावनी थाना परिसर पर मनाया गया वादी संवाद दिवस
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व
क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण को थाना छावनी पुलिस द्वारा ADG गोरखपुरजोन गोरखपुर के द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में थाना स्थानीय पर मुकदमा पजीकृत कराने वाले (वादीमुकदमागण) को एकत्र कर वादी संवाद दिवस मनाया गया जिसमें पदी विवेचकगण को आमने सामने बैठा कर वाता किया गया। वादी द्वारा अपने मुकदमे में समस्या या सुझाव से अपने विवेचक को अवगत कराया गया। जिसपर विवेचकगण द्वारा वादीगण को कार्यवाही करने हेतु बताते हुए यह विश्वास दिलाया गया कि वादी के हित को ध्यान में रखते हुए मुकदमो में कार्यवाही की जा रही है। थाना छावनी स्थान पर आज वादी संवाद दिवस पर उपस्थित आये 12 मुकदमो के वादीगण को मुकदमे से
सम्बन्धित विवेचकगण के समक्ष मुकदमे में कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए पूछा गया।कि क्या आप सभी लोग मुकदमे की कार्यवाही से संतुष्ट है जिसपर वादीगण द्वारा अपने अपने मुकदमों में संतुष्टी जताते हुए विवेचको के कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया तथा वादीगण द्वारा अपनी बातो को वादीसंवाद दिवस में उपस्थित विवेचकगण तथा थानाध्यक्ष महोदय को बताया गया उक्त के दौरान थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे।
थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षकगण से विवेचनाओं के निस्तारण हेतु वार्ता की गयी।
उक्त के अवसर पर निम्नांकित उपनिरीक्षकगण, बीट आरक्षीगण व महिला आरक्षीगण मौजूद रहे और थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय , वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम मोहन त्रिपाठी , उप निरीक्षक विरेन्द्र यादव , उ0नि0 दुर्गविजय सिह , उ0नि0 ऋषिदेव प्रसाद , उ0नि0 संतोष दुबे , उ0नि0 नन्द लाल सरोज व बीट आरक्षी व महिला आरक्षीगण