Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

संतोष कुमार मिश्रा ने 30वीं वाहिनी में आयोजित 23वीं अन्तरवाहिनी पी.ए.सी. मध्यजोन फुटबाल प्रतियोगिता -2021 का किया शुभारम्भ।

 

संतोष कुमार मिश्रा ने 30वीं वाहिनी में आयोजित 23वीं अन्तरवाहिनी पी.ए.सी. मध्यजोन फुटबाल प्रतियोगिता -2021 का किया शुभारम्भ-

CMD NEWS//  सुनील तिवारी

गोंडा//30वीं वाहिनी पी0ए0सी0 में आयोजित 23वीं अन्तरवाहिनी पीएसी मध्यजोन फुटबाल प्रतियोगिता -2021 के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा/सेनानायक 30वी वाहिनी पीएसी संतोष कुमार मिश्रा ने पहुचकर सर्वप्रथम फुटबॉल कोच व खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया । तत्पश्चात् प्रतियोगी टीमों द्वारा मार्चपास्ट किया गया जिसका पुलिस अधीक्षक/सेनानायक द्वारा अभिवादन लिया गया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एकता व सद्भावपूर्ण खेलभावना की शपथ दिलाई गयी। पुलिस अधीक्षक गोण्डा/सेनानायक द्वारा शान्ति का प्रतीक कबूतर को उडाया गया तथा फुटबाल किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। प्रथम मैच 10वीं वाहिनी पी.ए.सी. बाराबंकी तथा 11वीं वाहिनी पी.ए.सी. सीतापुर के मध्य खेला गया, मैच का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा । प्रतियोगिता में कुल 08 टीमे प्रतिभाग कर रही है, यह प्रतियोगिता आज दिनाकं 06.12.2021 से प्रारम्भ होकर दिनाकं 08.12.2021 तक चलेगी ।

About Anuj Jaiswal

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply