रिपोर्ट,अरविंद अवस्थी (ब्यूरो चीफ)
महमूदाबाद सीतापुर// के रमवापुर कार्यालय में दिनांक 5/ 12/ 2021को आए हुए सम्मानित अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया गया और मीटिंग के बारे में श्री एसएस दिनकर जी ने सभी को संबोधित किया और कहां की आप सभी लोग अपने अपने पदों के अनुसार समस्याओं का निवारण कराएं पीड़ित और असहाय लोगों की मदद करें या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो हमारे प्रशासनिक कार्यालय रमवापुर में संपर्क कर उसका निवारण करवा सकते हैं सभी समस्याओं के प्रति अनेक कारणों का निदान बताते हुए श्री एसएस दिनकर जी ने अपनी वाणी को विराम विराम दिया और आए हुए सदस्य गण व पदक पदाधिकारी गणों ने अपने-अपने मत व्यक्त किए जैसे कि उपस्थित पदाधिकारी गण इस प्रकार हैं रोहित मिश्रा ब्लॉक सदस्य , रामजतन भगत राष्ट्रीय संगठन मंत्री, ओमप्रकाश पांडे राष्ट्रीय प्रभारी, सीताराम तहसील सदस्य, गोवर्धन लाल तहसील सदस्य, अमिताभ अवस्थी तहसील सदस्य, अवध राम तहसील सदस्य, राजेश कुमार तहसील सदस्य, महावीर तहसील सदस्य आदि लोग शामिल रहे!