Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गुजरात के वापी शहर में दिन दहाड़े कैसरगंज के इंतिजार शेख की हत्या।

एम.असरार सिद्दीकी।

बहराइच। गुजरात के औद्योगिक शहर वापी में आज शाम लगभग 5 बजे एक युवक की धार दार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक बहराइच के थाना कैसरगंज ग्राम ऐनी गाँव का निवासी है। प्राप्त सूचना के अनुसार इन्तिज़ार शेख वापी में स्क्रैप व ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। आज शाम को रोजाना की तरह ही वापी के चार रस्ता स्थित बोस्टन टी पार्टी होटल पर चाय पीने को निकले थे कि किसी अज्ञात हमलावर ने पीछे से उन पर वार कर दिया। धारदार हथियार के वार के बाद इंतेज़ार शेख वही गिर गए जिसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर मौके से फरार हो गया जिसके बारे में अभी तक कोई सूचना नही मिली है।

About CMD NEWS

Check Also

जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त

रिपोर्ट सुनिल कुमार  जल जीवन मिशन के कार्यो में लाई जाये तेजी – आयुक्त   …

Leave a Reply