यूपी में पत्रकारों को मिलेगी प्राइवेट अस्पताल मे मुफ्त चिकित्सा सुविधा
CMD NEWS// अमरेश कुमार राणा
लखनऊ// उत्तर प्रदेश: सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुर्क्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में राज्य एवं जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त करीब पांच हजार पत्रकारों एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को शामिल करते हुए चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी है। मंत्रिपरिषद ने इस संबंध में भविष्य में किसी भी परिवर्तन या संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत भी किया है। ज्ञातव्य है कि प्रदेश में राज्य स्तर और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आम नागरिकों की तरह सरकारी चिकित्सालयों में उपचार की व्यवस्था है लेकिन पत्रकारों के कार्य प्रकृति जोखिम भरी होने के कारण उनके स्वास्थ्य के लियेे उपचार की तात्कालिकता के मद्देनजर प्राइवेट चिकित्सालयों में मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करने की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रदेश में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सामाजिक एवं स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाना है। इस चिकित्सा सुविधा हेतु राज्य/जिला स्तर पर सभी मान्यता प्राप्त पत्रकार पात्र होंगे।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / यूपी में पत्रकारों को मिलेगी प्राइवेट अस्पताल मे मुफ्त चिकित्सा सुविधा।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …