गोंडा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचता आ रहा है। इसी क्रम में बीती रात जनपद के झंझरी ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम परसाहब निवासी 23 वर्षीय आशा देवी पत्नी काशी को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर आशा के परिजनों ने एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों बाद एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को
लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मनीष कुमार व पायलट शिवबहादुर द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करा कर आशा बहु एवं घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी अस्पताल काजीदेवार में लाकर भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ईएमटी मनीष ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी प्रतीक यादव को दी गई।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक
रिपोर्ट आशीष सिंह अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक …