Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये थाना व सेक्टरवार मजिस्ट्रेट
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- त्यौहारों पर शान्ति व्यवस्था के लिए नामित किये गये थाना व सेक्टरवार मजिस्ट्रेट

रिपोर्ट- विवेेेक श्रीवास्तव संपादक
बहराइच 30 अक्टूबर। जनपद में धनतेरस, दीपावली, गोवर्ध्रन पूजा, मैयादूज व छठ पूजा इत्यादि त्यौहारों के वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्गत गाइड का अनुपालन कराने तथा त्यौहारों के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा थाना व सेक्टरवार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शहरी क्षेत्र के लिए नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उप जिला मजिस्ट्रेटों को सह जोनल मजिस्ट्रेटों को सह जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो उपरिवर्णित तिथियों में त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में पुलिस क्षेत्राधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट से बराबर समन्वय बनाये रखेंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्त रूप से 02 से 06 नवम्बर 2021 तक सायंकाल 05 बजे से 07 बजे तक विशेष रूप से भ्रमणशील रहकर कड़ी निगरानी रखेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त कड़ी निगरानी रखेंगे तथा तहसील परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार अनुरूप कानून एवं शान्ति व्यवस्था को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अपने स्तर से भी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि कि वे अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित सकुशल शान्ति व्यवस्था की सूचना नगर मजिस्ट्रेट/सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट तथा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05252-232815 पर उपलब्ध कराते रहेंगे।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply