BAHRAICH:बाबागंज में भारी विद्युत कटौती,4 से 5 घंटे सप्लाई कनेक्शन धारकों में आक्रोश
cmdnews
09/06/2019
बहराइच
446 Views
तपती गर्मी में विद्युत विभाग अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना है ऐसे ही यदि विद्युत विभाग करता रहेगा तो सरकार अनेकों नियम लेकर आती है जिससे विद्युत घर घर गांव गांव अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा जनपद बहराइच के बाबा गंज क्षेत्र विद्युत कटौती कुछ इस कदर है कि निवासी वहां के बहुत ही परेशान हैं 5 घंटे या कह सकते हैं 4 ही घंटे का विद्युत कनेक्शन दिया जाता है और बाकी कटौती की जाती है 24 घंटे में मात्र चार-पांच घंटे विद्युत सप्लाई की जाती है बाकी के समय विद्युत सप्लाई बंद रहती है तपती गर्मी में लोग परेशान होते हैं और लोगों में काफी गुस्सा है वह कब फुटकर विद्युत विभाग के सामने धरना देने को मजबूर हो जाए कोई भरोसा नहीं!
रिपोर्ट: भूपेंद्र सिंह