Breaking News
Home / Uncategorized / BAHRAICH:लक्कड़ शाह की दरगाह पर सालाना ज्येष्ठ मेले मे उमडे जायरीन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:लक्कड़ शाह की दरगाह पर सालाना ज्येष्ठ मेले मे उमडे जायरीन

फूलों डलिया के साथ चादर पेश कर माँगी मुल्क मे अमन-चैन की दुआ

लाखों की संख्या में जायरीन ने मजार शरीफ पर चादर चढाकर टेका माथा

मिहीपुरवा-कतर्निया घाट वन्य जीव विहार के मुर्तिहा रेंज मे स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता एवं गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड़ शाह रह० अलैह की मजार पर सालाना ज्येष्ठ मेला परंपरागत तरीके से सम्पन्न हुआ | सालाना उर्स में आस्था एवं श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा | अकीदतमंदो ने गागर चादर पेश कर जियारत की | मेले में लगी दुकानों पर जायरीनों ने जमकर खरीदारी की | झूला सर्कस समेत मनोरंजन के साधनों का सभी ने लुत्फ़ उठाया |बाबा की शान में कव्वाली एवं नातिया मुशायरा का भी आयोजन हुआ | भीषण गर्मी के बाद भी जायरीनों का रेला रुक रुक कर दिन भर उमड़ता रहा | गोंडा़-मैलानी प्रखंड की सभी ट्रेनें खचाखच भरी रही | भींड के चलते भारी संख्या में यात्री ट्रेनों की छतों पर बैठकर यात्रा करने को मजबूर दिखे | पूरे दिन प्राइवेट बसों और निजी गाड़ियों से अकीदत मन्दों का रेला उमडता रहा |

              दरगाह प्रबन्ध कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने परंपरानुसार फूलों की डालियों के साथ मजार शरीफ पर चादर पेश कर मुल्क मे सुख-समृद्धि व अमन-चैन की दुआ करायी | इस मेले मे पूर्वांचल व विभिन्न प्राँतों एवं नेपाल से आये जायरीनों ने हाजिरी लगायी | प्रबन्ध समिति के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि सालाना ज्येष्ठ मेले मे गोरखपुर, बलिया, देवरिया, बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, बाराबंकी, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, मुम्बई व नेपाल से आये लगभग ढाई लाख जायरीनों ने शिरकत की और दरगाह पर हाजिरी लगाकर मुरादें माँगीं | इस दौरान कमेटी की तरफ से पाक दरगाह पर फूलों की टोकरियाँ एवं चादर पेश की गयी तथा इस मौके पर मजार शरीफ को फूलों से सजाया गया | सदर रईस अहमद के नेतृत्व मे मजार शरीफ पर चादर चढा़कर मुल्क मे सुख-समृद्धि व अमन-चैन की दुआ माँगी गयी | जायरीनों की भारी भीड़ को देखते हुए कमेटी द्वारा जुमे की नमाज दो शिफ्टों में अदा कराई गई |

                दरगाह प्रबन्ध कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मेले में जायरीनों के ठहरने, पेयजल, साफ-सफाई, व रंगाई-पुताई की मुकम्मल व्यवस्था की गयी थी तथा कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वालंटियर्स ने मेला परिसर मे घूम-घूमकर जायरीनों का हालचाल पूँछा तथा उनकी समस्याओं को हल किया | मेले की शुरुआत फजिर नमाज के बाद कुल शरीफ के कार्यक्रम से हुई | इसके बाद नातिया मुशायरा, कव्वाली, लंगर आदि का कार्यक्रम परंपरागत रूप से दिन भर चलता रहा | कमेटी की तरफ से जायरीनों को बाबा का लंगर खिलाया गया | सालाना ज्येष्ठ मेले मे पडोसी देश नेपाल से दरगाह शरीफ पर आयी महिलाओं ने नाचते-गाते हुए अपनी आकर्षक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में जत्थों मे आकर मजार शरीफ पर माथा टेककर अपनी मुरादें माॅगीं उनकी अनुशासन प्रियता एवं परिधान विशेष आकर्षण का केन्द्र रही |

             पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाया | इस अवसर पर सीओ मोतीपुर अरुण चंद्र, कोतवाल मुर्तिहा श्यामलाल सरोज, एसओ मोतीपुर हेमन्त गौड़, एसओ सुजौली ब्रहमानन्द सिंह अपने दल बल के साथ मेला परिसर में मुस्तैदी के साथ डटे रहे | सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रशासन द्वारा मुर्तिहा, मोतीपुर, सुजौली नानपारा, रुपैडिहा, नवाबगंज थाने के लगभग 150 सिपाही एवं पीएसी के लगभग 200 जवान, एसएसबी के लगभग 150 जवानों समेत लगभग 500 जवानों ने मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाली |

                 इस मौके पर सदर रईस अहमद, सेक्रेट्री/प्रबन्धक इसरार अहमद इदरीसी, नायब सदर शमशेर राना एवं जकी अहमद, खजाॅची सद्दाम हुसैन, सदस्य लियाकत खाँ, अनवारुल हसन, सईद खाँ, राहत अली, शब्बीर अली तथा चुन्ना समेत सभी पदाधिकारी एवं सदस्य तथा वालंटियर्स मौजूद रहे | यह जानकारी दरगाह प्रबन्ध कमेटी के सेक्रेट्री इसरार अहमद इदरीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी|

द्वारा- इसरार अहमद प्रबन्धक दरगाह हजरत सैयद हाशिम अली शाह उर्फ लक्कड शाह रहमतुल्लाह अलैह, मुर्तिहा, बहराइच

 

विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply