Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का हुआ शुभारम्भ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का हुआ शुभारम्भ

 

ब्यूरो रिपोर्ट मनोज कुमार

 

 

श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बुधवार 01 सितम्बर 2021 को ’राष्ट्रीय पोषण माह’ का शुभारम्भ विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम खैरीकला के आंगनबाड़ी केंद्र में किया। उन्होने बताया कि 01 सितम्बर, 2021 से 30 सितम्बर, 2021 तक चतुर्थ ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त के क्रम में राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किये जाने के लिए पोषण वाटिका तथा पौधरोपण, योगा, स्थानीय खाद्य पदार्थ एवं सैम/मैम बच्चों के चिन्हांकन एवं सन्दर्भन व पौष्टिक भोजन की जन जागरूकता की थीम निर्धारित की गयी है। उन्होने बताया कि जनपद/विकासखण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत में आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर दैनिक आधार पर अपलोड किया जायेगा। राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 की गतिविधियों के आयोजन के साथ ही वी0एच0एस0एन0डी0 एवं समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन निर्धारित दिवस पर किया जायेगा। पोषण माह में कुपोषण के स्तर में कमी लाने के लिए जनपद में कोविड-19 से बचाव हेतु समय-समय पर सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत खैरीकला के आंगनवाड़ी केन्द्र की पोषण वाटिका में पौधरोपण भी किया।इस अवसर पर सी0डी0पी0ओ0 नन्दलाल प्रसाद, सी0डी0पी0ओ0 राजेन्द्र वर्मा, मुख्य सेविका मुन्नी देवी व मुख्य सेविका बिट्टन श्रीवास्तव सहित बाल विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

About CMDNEWS

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply