वृषकेतु बर्मा।। CMD NEWS
श्रावस्ती ब्लाक गिलौला में लगने वाले ग्राम पंचायत भिटौरा राम सहाय के गोमद्दापुर में खड़ंजा के किनारे नाली ना होने से ग्रामीणों के घरों का पानी रास्ते पर जमा रहता है जिससे खड़ंजा धस रहा है और बरसात होने पर पानी का निकास ना होने से पानी रास्ते पर ही भरा रहता है जिससे लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है इस खड़ंजे के किनारे नाली का निर्माण बहुत जरूरी है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में कोई दिक्कत ना हो तथा खड़ंजे को उजड़ने से बचाया जा सके।अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने के बाद भी इस खडन्जे में सुधार किया जाता है या यूं ही गांव की राजनीति के चलते पलीता लगा रहेगा।