Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा

विवेक श्रीवास्तव ।। CMD NEWS

58 करोड़ के पार पहुंचा

पिछले 24 घंटों में टीके की लगभग 52 लाख खुराकें दी गईं

देश में स्वस्थ होने की दर 97.57 हुई, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है

पिछले 24 घंटों में 30,948 दैनिक नये संक्रमित रोगी पाये गए

भारत में सक्रिय मामले इस समय 3,53,398 हैं, जो बीते 152 दिनों में सबसे कम है

वर्तमान में सक्रिय मामले, कुल मामलों का केवल 1.09 प्रतिशत हैं, यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है

दैनिक पॉजिटिविटी दर (1.95 प्रतिशत) पिछले 27 दिनों से तीन प्रतिशत से कम

भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा कल 58 करोड़ के पार पहुंच गया है। आज सुबह सात बजे तक प्राप्त अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में टीके की 52,23,612 डोज देने के साथ ही भारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 58.14 (58,14,89,377) करोड़ के पार पहुंच गया है। टीकाकरण का यह लक्ष्य 64,39,411 सत्रों के माध्यम से प्राप्त किया गया है।

 

आज सुबह 7 बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार कुल टीकाकरण का विवरण इस प्रकार से है:

स्वास्थ्य कर्मीपहली खुराक1,03,53,366
दूसरी खुराक82,10,206
अग्रिम पंक्ति के कर्मीपहली खुराक1,83,03,885
दूसरी खुराक1,25,60,909
18-44 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक21,63,66,206
दूसरी खुराक1,93,27,127
45-59 वर्ष आयु वर्गपहली खुराक12,24,63,403
दूसरी खुराक4,87,01,565
60 वर्ष से अधिकपहली खुराक8,32,68,790
दूसरी खुराक4,19,33,920
कुल58,14,89,377

 

केन्द्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की गति में तेजी लाने तथा इसके दायरे को विस्तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पिछले 24 घंटों में 38,487 कोरोना संक्रमित रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,16,36,469 हो गई है।

 

स्वस्थ होने की दर 97.57 प्रतिशत पर पहुंची गई है, जो मार्च 2020 के बाद से अपने उच्च्तम स्तर पर है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013JFI.jpg

केंद्र और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के निरंतर एवं सहयोगपूर्ण प्रयासों के परिणामस्वरुप पिछले 56 दिनों से लगातार 50,000 से कम नए दैनिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में 30,948 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029H67.jpg

कोरोना संक्रमित मरीजों के तेजी से स्वस्थ होने और नए रोगियों की संख्या में कमी ने सक्रिय मामलों को 3,53,398 तक कम कर दिया है जो कि 152 दिनों में सबसे न्यूनतम है। सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 1.09 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003IE49.jpg

देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 15,85,681 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 50.62 करोड़ से अधिक (50,62,56,239) जांच की जा चुकी हैं।

 

एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.00 प्रतिशत से नीचे, पिछले 58 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 1.95 प्रतिशत है। पिछले 27 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 76 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

About cmdnews

Check Also

अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक

रिपोर्ट आशीष सिंह  अहंकारी व्यक्ति को भगवान कभी स्वीकार नही करते हैँ- सनातन संवाहक   …

Leave a Reply