Breaking News
Home / अयोध्या / 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण कोटेदारों ने किया प्रदर्शन।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

5 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण कोटेदारों ने किया प्रदर्शन।

CMD NEWS
अबूतलहा की रिपोट

रूदौली। अपनी पांच सुत्रीय मांगों को लेकर रूदौली तहसील के ग्रामीण कोटेदारों ने प्रदेश महासचिव कमलेश मिश्रा के नेतृत्व में एक बैठक कर गोदाम पर प्रदर्शन किया । मौजूद कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी द्वारा जूट और प्लास्टिक की बोरी में अपनाएं जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर खासी नाराजगी जताई । कोटेदारों के पूर्व घोषित बैठक एवं प्रदर्शन कार्यक्रम को देखते हुए गोदाम प्रभारी गोदाम पर नहीं आयें। ग्रामीण कोटेदारों ने गोदाम पर बाबू द्वारा अवैध रूप से वसूले जा रहे सौ रुपये शुल्क को तत्काल बन्द करायें जानें की एक स्वर मे मांग की। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बैठक एवं उसके पश्चात हुए प्रदर्शन मे प्रदेश महासचिव कमलेश मिश्रा ने कहा कि कोटेदारों को गोदाम पर शो पीस के रूप में रखें इलेक्ट्रॉनिक कांटे से तौलकर राशन दिया जायें। उन्होनेंं रूदौली के ग्रामींण कोटेदारों के स्वर में स्वर मिलातें हुए प्रत्येक कुन्तल तक की जा रही घटतौली को बन्द करायें जानें की मांग की। 650 ग्राम बोरी का वजन एवं ठेका होने के बावजूद 6 रूपये प्रति कुन्तल की दर से ली जा रही पल्लेदारी सहित पांच सूत्रिय मांग के निस्तारण को लेकर प्रांतीय महासचिव ने एमो और सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर उन्होंने संगठन की संपूर्ण मांगों को माने जाने की बात कही इसी आश्वासन के साथ कोटेदारों ने प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। प्रदेश महासचिव ने 3 दिन के भीतर मांगों के निस्तारण न किए जाने पर 16 अगस्त को लखनऊ में होने वाली बैठक के बाद खाद्य आयुक्त महोदय से मिलने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष कुतुबुद्दीन एवं संचालन महासचिव अनिल कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष भागीरथ, उपाध्यक्ष मेवालाल, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष मुहम्मद उवैश, एवं संगठन के न्याय पंचायत प्रभारी अभय राज, अखंड प्रताप सिंह राजेश तिवारी, राम मिलन, बाबादीन, मुस्ताक, माया देवी, फारूक अहमद, ओम प्रकाश, अनीता कुमारी, अजीम, भवानी प्रसाद, सूबेदार, जगपता, ठाकुर प्रसाद, अमृत लाल वर्मा, बच्चा लाल, श्री कृष्ण यादव, तारावती, आबिदा खातून, इलियास, राम धीरज, मो इरफ़ान, मुहम्मद अहमद, चैतू, मुहम्मद जाहिद, राहुल कुमार, आदि मौजूद रहे।

About CMDNEWS

Check Also

विद्वान अधिवक्ता अंजू वैश्य को उत्कृष्ट वकालत कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व अचीवर अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS  14/01/2025 रुदौली अयोध्या – अयोध्या जिले की तहसील रुदौली के …

Leave a Reply