Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / गदन चक में विद्युत मेगा कैंप लगाया गया आज अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं घर पर कभी भी पड़ सकता छाप
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गदन चक में विद्युत मेगा कैंप लगाया गया आज अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं घर पर कभी भी पड़ सकता छाप

 

एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- “तू डाल-डाल मैं पात-पात” वाली यह कहावत बहराइच के गदन चक इलाके में उस वक्त देखने को मिली। जब एक बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान बिजली विभाग की टीम को वहां स्थित एक मकान में बिजली चोरी होने की सूचना मिली तो टीम ने पहले घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो बिजली विभाग की टीम के सदस्य बिजली के खंभे पर चढ़कर मकान की छत पर खड़े होकर वह सब देख रहे थे।
अचानक ही घर का मुखिया रेंगते रेंगते सीढ़ियों पर चढ़कर बिजली की कटिया उतारने लगा। जैसे ही वह प्लास से बिजली का तार काट रहा था, तो ऊपर से देख रहे बिजली के कर्मचारी ने रंगे हाथ पकड़ते हुए कहा कि मैं सब कुछ देख रहा हूं।
जिसे कर्मचारी ने वीडियो में कैद करता रहा। चोरी की बिजली चला रहा घर का मालिक रंगे हाथों पकड़ा गया, घटना जनपद के गदन चक का बताया जा रहा है। इस अवसर पर 126 लोगों से 324009 रुपया जमा हुआ। आयोजित कैम्प में
राज तिलक अवर अभियंता, इरशाद बाबू, अंकलेश, राशिद, नवनीत तिवारी, रफीउल्लाह C S C, मौजूद रहे हैं।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply