अनुराग शर्मा ।। CMD NEWS
नानपारा बहराइच- आदर्श नगर पालिका नानपारा वार्ड नंबर 4 की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहिद सख्त होने की तैयारी में है, नगर पालिका में पानी कनेक्शन हेतु आवेदन किया जिसकी जांच के उपरांत पाया गया कि जिस घर में पानी कनेक्शन होना है नगर पालिका के दस्तावेजों में दर्ज नहीं है इसी को संज्ञान में लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने मन बनाया कि नगरपालिका की समस्त अवैध अतिक्रमण भूमि व खाली पड़ी भूमि को चिन्हित कर नगरपालिका के कब्जे में लेने का निर्णय लिया पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका के समस्त चुंगी भूमि पर कब्जा हो गया है जिसकी चुंगी भी नहीं जमा होती है उस पर भी विचार किया जाएगा नगर में निर्मित वन इंडिया मार्ट के स्थित जमीन के पर अध्यक्ष ने बताया कि जो बैनामा कराया है उसके दस्तावेज पालिका में दाखिल खारिज के लिए जमा किए लेकिन पालिका ने दाखिल खारिज मंजूर नहीं किया है क्योंकि पालिका को संदेह है कि इसमें चुंगी की जमीन भी है जब तक चुंगी की जमीन अलग नहीं किया जाता है तब तक दाखिल खारिज नहीं की जाएगी पालिका अध्यक्ष ने बताया कि समस्त अवैध अतिक्रमण के बारे में जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जाएगा ताकि पालिका की भूमि पालिका के कब्जे में रहे।