थाना मोतीपुर के अंतर्गतखैरीसमैशा निवासी रामकुंवार यादव पुत्र बलदेव यादव निवासी खैरी समैसा उम्र लगभग 55 वर्ष जो रविवार रात करीब 9:30 बजे के आस पास घर से खाना खाकर अपने खेत की रखवाली करने जा जा रहे थे तभी बनटुकरा की तरफ से आ रहे तेज अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे रामकुंवार यादव की मौके पर ही मौत हो गई मौत की सूचना राहगीरों ने परिजनों को दी आनन-फानन में रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची मोतीपुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है ॥,,
Home / World / प्रमुख खबरें / खैरी बनटुकरा मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया॥
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags Bahraini dm SDM
Check Also
मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया
रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …