Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / जमीनी विवाद में मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जमीनी विवाद में मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला

बस्ती मैजमीनी विवाद को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बरसांव गांव में पंचायत के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में कमलावती पत्नी जीवन लाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दिये तहरीर में कहा है कि 16 जुलाई शुक्रवार को दिन में लगभग 10.30 बजे घूर की जमीन को लेकर गांव के ही बब्बू खान, आदिल खान, अब्दुल सईद, अफजल खान, मो. उमर, असीम खान, इस्तिहाक, बदरूद्दीन आदि लाठी, डण्डा, हाकी लेकर मा बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये पहुंचे और कमलावती, संदीप, छन्नालाल, सन्तोष सोनी, पंकज, रामशंकर, रामनवल आदि को बुरी तरह से पंचायत के दौरान मारा पीटा व मोटरसाईकिल यूपी51 एए9618 को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली लायी है और मामले में जांच की जा रही है।कमलावती ने न्याय की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।

About CMD NEWS DESK

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply