Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / शिक्षा मित्रों ने काली पट्टी बांध कर तीसरे दिन भी जताया विरोध
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

शिक्षा मित्रों ने काली पट्टी बांध कर तीसरे दिन भी जताया विरोध

अनुप मिश्रा ।। CMD NEWS

बहराइच । शिक्षा मित्र,शिक्षक पद पर समायोजन , शिक्षकों के सम्मान बेतनमान व सुबिधाओ आदि की मांग लंबे समय से उठा रहे हैं । लेकिन सुनवाई न होने से उनमें नाराजगी है। इससे आक्रोशित शिक्षा मित्र उ प्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिव श्याम मिश्र के नेतृत्व में बहराइच जिले के शिक्षा मित्रों ने तीसरे दिन भी बुधवार को काली पट्टी बांध कर बिरोध जताया।

शिक्षा मित्रों का यह प्रदर्शन बिधालय खुलने से शुरू हुआ , शिक्षा मित्र अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांध कर स्कूल में कार्य करते हुए आंदोलन किया संगठन के जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश चन्द श्री वास्तव का कहना था कि वर्ष 2017 में भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में शिक्षा मित्रों की समस्याओं का तीन महीने में समाधान का वादा किया था, लेकिन प्रदेश सरकार ने चार साल होने पर भी शिक्षामित्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया वह जन – प्रतिनिधियों मंत्रियों और अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं करीब चार हजार से ज्यादा शिक्षा मित्र आर्थिक तंगी और अवसाद के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं काली पट्टी बांध कर बिरोध प्रदर्शन करने वालो मे ज्ञान प्रकाश बिनय कुमारी दिनेश कुमार सिंह नौशाद इमरान ममता मिश्र राज कुमार दीक्षित राजेश कुमार रेनू वर्मा सुधा यादव अयोध्या प्रसाद मौर्य कमल कुमार मौर्य नीतू श्री वास्तव नूर जहां सुशील कुमार श्री वास्तव सुनीता सिंह ओमकार सोनकर भागवत प्रसाद शुक्ल बिनय दीपमाला सिंह शलभ श्रीवास्तव रामकिशोर ऊषा देबी सुनील कुमार तिवारी पिंकी दीक्षित सीमा शुक्ला सरोजनी तिवारी फूल चन्द गुप्ता लोकेश मौर्य मोहम्मद आरिफ बिजय कुमार बर्मा बुद्धि राम अनिल सिंह शेष राज तिवारी रिजवान अली प्रवीण तिवारी सटीश यादव गिरीश जायसवाल दिनेश चक्रवती राजेश सोनी मुजीब अहमद तृप्ति सिंह पुष्पा श्रीवास्तव अर्चना बर्मा अनिल बर्मा मनीष प्रताप सिंह ज्ञान प्रकाश इमरान बिनोद कुमार यादव अब्दुल कलाम अनिल उपाध्याय अयोध्या प्रसाद मौर्य जुगुल किशोर रज्जब अली अरविन्द यादव जीत कुमार यादव आर के पटेल जरवल पिंटू तिवारी बिशेश्वर गंज अवधेश गुप्ता अमरीक सिंह रिसिया प्रवीण बाजपेई महसी सहित आदि शिक्षामित्र साथी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे ।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने की उर्वरक समीक्षा समिति की बैठक   बदायूँ 13 …

Leave a Reply