8 जूलाई को दोपहर 2 बजे होगा कार्यालय का उद्घाटन।
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी करेंगे कार्यालय का उद्घाटन।
रिपोर्ट-ब्यूरो चीफ़ मुहियुद्दीन खान।
बहराइच- एआरटीओ आफिस के निकट लखनऊ-नानपारा बाईपास पर स्थित मुनीशा काम्प्लेक्स में उत्तर प्रदेश पूर्वांचल कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद असदुद्दीन ओवैसी साहब 8 जूलाई दिन जुमेरात को दोपहर 2 बजे करेंगे इसी सम्बन्ध में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली आज शाम 4 बजे कार्यालय पहुंचे और कामों का जाएजा़ लिया किसी तरह की कोई अफरा तफरी न हो जिसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए, कार्यालय का जायजा लेने के बाद प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली मोहल्ला काजीपुरा निकट गुलाचीन मस्जिद अख्लाक अहमद जिसकी उमर 28 साल की थी जो बहराइच का रहने वाला था और हैदराबाद में बिजली का काम करता था उसके घर वालों से ताजियत करने पहुंचे जिसका इंतेकाल हैदराबाद में 2 जूलाई को शाम 7 बजे बिजली का करंट लगने से हो गया था उसकी लाश को प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब ने पोस्ट मार्टम करवा कर और उसके घर वालों को 20000 रूपय आर्थिक मदद देकर हवाई जहाज से 4 जूलाई को सुबह 7 बजे लखनऊ लाया गया और एमबोलेंस से सुबह 11 बजे बहराइच लाया गया और दोपहर 1 बजे गुलाचीन मस्जिद में नमाज़ ए जनाजा पढ़ी गई और छड़े शाह तकिया कब्रस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया अख्लाक के अचानक इंतेकाल से घर वालों और मोहल्ले वालों में सफ ए मातम बिछ गया । उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली डाक्टर दानिश जमील पूर्व प्रत्याशी कैसरगंज उनके आवास मोहल्ला कासिम पुरा तशरीफ़ ले गए और उनके घर वालों से ताजियत की। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले डाक्टर दानिश जमील अहमद के पिता मास्टर जमील अहमद साहब का इंतेकाल हो गया था उन की उम्र तकरीबन 95 साल की थी उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष जनाब हाजी शौकत अली साहब मदरसा आमिना लिलबनात मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद तशरीफ़ ले गए वहां मदरसा सुल्तानुल उलूम सोसायटी मीरपुर कस्बा व मदरसा आमिना लिलबनात मोहल्ला सालारगंज निकट शबीना मस्जिद बहराइच के संस्थापक एवं प्रबंधक मौलाना सिराज अहमद मदनी ने उनका जोरदार स्वागत किया और अपनी तालीफ करदा किताब 500 सवाल व जवाब का मजमूआ इस्लामी जनरल नालेज किताब गिफ्ट की इस अवसर पर उत्तर प्रदेश यूथ सचिव व मशहूर शायर जनाब दिलकश सुल्तानपूरी, इंजीनियर इरफान , प्रदेश संयुक्त सचिव व देवी पाटन मंडल प्रभारी अल्ताफ अहमद मेकरानी, देवी पाटन मंडल सचिव मकीन अहमद मेकरानी,यूथ जिलाध्यक्ष रियाज़ अहमद एडवोकेट, सोशल मीडिया प्रभारी कामरान पठान ,कुलहिंद जमीअतुल उलमा वल मुस्लिमीन बहराइच के जिलाध्यक्ष मौलाना हबीबुल्ला खान कासमी, मौलाना सालिम नूरी, हाफ़िज़ सुफियान, इंजीनियर सामिर खान ,अनस,सालिम, मटेरा विधानसभा अध्यक्ष हाफ़िज़ तौफीक खां, शमसुद्दीन कलाम, मुबारक सलमानी, शमीम बेग, लईकअहमद, खलील अहमद तथा पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।