Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / वृक्ष पर्यावरण मिशन 2021 के तहत वृक्षारोपण अभियान किया गया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

वृक्ष पर्यावरण मिशन 2021 के तहत वृक्षारोपण अभियान किया गया

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
4/7/2021

ब्लॉक रिपोर्टर हरीशचन्द्र गिलौला

वृक्ष पर्यावरण मिशन 2021 के तहत वृक्षारोपण अभियान किया गया

श्रावस्ती के गिलौला ब्लॉक में ग्राम पंचायत ककन्धू में मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कैराती, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं जिला महामंत्री भाजपा रमन सिंह, मंत्री यादव,अजयपाल, धर्मेन्द्र व ग्राम विकास अधिकारी, आदि लोग आये और वृक्षारोपण करते हुए सभी ग्रामीण से वृक्ष लगाने की अपील की और कहा कि हम एक वृक्ष अगर जो लगाते हैं तो सौ पुत्र के बराबर है पौधा लगाने से हमें काफी सुविधाओं का लाभ होता है जैसा की फल व छाया मिलती और हमे पौधे आकसीजन भी मिलती और जब हमारे शरीर को बराबर आकसीजन मिलती रहेगी तो हम तरह तरह रोग से लड़ने में हमको क्षमता भी मिलती रहेगी और हम सभी बीमारियों से लड़ सकते हैं और हमे अगर हमें भरपूर मात्रा में आकसीजन मिलती रही तो प्रदूषण नहीं फैल सकती है!

About CMDNEWS

Check Also

मानव तस्कर के चंगुल से किशोरी को आजाद कराया 

रिपोर्ट कृष्णा गोपाल राज रंजन कार्यवाहक क कमांडेंट, 42वीं वाहिनी एसएसबी बहराइच-। के सतत पर्यवेक्षण …

Leave a Reply