Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पुराने कुएं व ग्राम पंचायत की जमीन को बचाने के लिए ग्रामीण ने दिया प्राथना पत्र
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुराने कुएं व ग्राम पंचायत की जमीन को बचाने के लिए ग्रामीण ने दिया प्राथना पत्र

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार

पुराने कुएं व ग्राम पंचायत की जमीन को बचाने के लिए ग्रामीण ने दिया प्राथना पत्र

जमुनहा श्रावस्ती काफी दिनों से पटे कुएं के ऊपर हो रहे निर्माण को रोकने के लिए ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को दिया प्राथना पत्र मामला तहशील जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनहा भवनियापुर के जमुनहा बाजार का है जहाँ पर काफी पुराने कुएं को पाट कर तथा उसके बगल से गली मोहल्ले के निकास को रोककर किया जा रहा कब्जा जिसको लेकर जमुनहा बाजार निवासी फात्मा वेवा वली मोहम्मद ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र देकर कुएं के ऊपर हो रहे कब्जे को रोकने का किया निवेदन फात्मा ने बताया कि मेरे घर के बगल में दक्षिण दिशा में ग्राम सभा का कुआ था जिसको पूर्व में पाट कर उसको बन्द कर दिया गया है वही उसपर कब्जे की नीयत से फकीरे पुत्र यूसुफ ने पहले भी इसपर कब्जा करना चाहा परन्तु पुराने प्रधान के दखल देने से कब्जा नही हुआ वही इस बार ग्राम प्रधान बदलने से विपक्षी प्रधान के भाई के दम पर उसपर कब्जा कर रहा है जिसको रोकने वाला कोई नही है जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीण ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र देकर मौके की जाँच कराकर नाजायज कब्जे को रोकने व मोहल्ले के रास्ते को खोलवाने की बात कही है विपक्षी ने मौके पर ईट, गिट्टी, मौरंग, बालू,सीमेंट आदि जमा कर उसपर दीवाल उठा रहा है

About CMDNEWS

Check Also

जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा जिला उद्योग, व्यापार व श्रम बंधु की बैठक डीएम की अध्यक्षता …

Leave a Reply