रिपोर्ट- एम.असरार सिद्दीकी।
बहराइच- अपना दल (एस) पार्टी के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल की 72वीं जयंती गुरुवार को बहराइच झिंगहा घाट जिला कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला अध्यक्ष गिरीश पटेल ने सर्व प्रथम डा. पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच ओंकार पटेल ने कहां की अधूरे कार्य को गति प्रदान कर पूरा किया जाएगा।
उनके सपने को पूरा करने के लिए कार्यकर्ता जी जान लगा देंगे। 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान वक्ताओं ने उनका स्मरण किया और कहा कि डा. पटेल के संकल्पों को पूरा करना हम सभी का दायित्व है। राष्ट्रीय महासचिव बौद्धिक मंच अर्जुन सिंह पटेल ने कहा कि डा. सोनेलाल पटेल ने हमेशा पिछड़ों, दलितों, गरीबों, बुनकरों व किसानों को जिनको आजादी के कई वर्ष बाद भी आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाई उनके विकास की बात की।
कहा कि इस वर्ष को हम स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएंगे जिसके तहत प्रत्येक जिले से लाखों लोगों को दल का प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर बहराइच सदर अध्यक्ष आसिफ तसव्वर अली , कैसरगंज विधानसभा अध्यक्ष चंदन कुमार वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष महासी धर्मेंद्र कुमार चौधरी ,मटेरा विधानसभा अध्यक्ष राममोहन पटेल व पयागपुर विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र कुमार वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नानपारा पेशकार पटेल,श्याम कुमार मिश्रा जिला मीडिया सचिव, ओमकार कौशल जिला अध्यक्ष व्यापार मंच, शिवपूजन वर्मा जिला महासचिव, सत्येंद्र वर्मा जिला उपाध्यक्ष, जफेदार वर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य, रामकुमार वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, संजय साहू विधानसभा सचिव, डॉ लालता प्रसाद चिकित्सा मंच अध्यक्ष नानपारा, पवन कुमार वर्मा युवा मंच अध्यक्ष नानपारा, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।