Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / पत्रकार समाज कल्याण समिति श्रावस्ती की बैठक संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पत्रकार समाज कल्याण समिति श्रावस्ती की बैठक संपन्न

सीएमडी न्यूज़ जमुनहा श्रावस्ती
28/6/2021

पत्रकार समाज कल्याण समिति श्रावस्ती की बैठक संपन्न

श्रावस्ती पत्रकार समाज कल्याण समिति जनपद श्रावस्ती की बैठक रविवार को तहसील इकौना सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के विस्तार व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष हसमत हुसेन खान ने कहा कि संगठन का उद्देश्य पत्रकार समाज के लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय पत्रकरिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय करे, ना कि पत्रकारिता। पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है। दिनकर व कबीर का उदाहरण देते हुए नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रकारिता दिनकर व कबीर की भांति होनी चाहिए।जो सच को सच और झूठ को झूठ कहने की साहस रखते थे। पत्रकारिता में शुद्धता व पवित्रता लाने के लिए हमें दिनकर, कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, हजारी प्रसाद द्विवेदी जैसे कलमकारों की जीवनी पढ़कर अपने आचरण में उतारना चाहिए। जिला प्रभारी पी०एन० पाठक ने कहा कि पत्रकारिता साधना है धन कमाने का साधन नहीं। संगठन के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी स्वच्छ व पवित्र पत्रकारिता पर ही विशेष जोर दें। समस्यात्मक व सत्य ख़बरों को प्रकाशित करने में तनिक भी संकोंच ना करें बल्कि निर्भिकता पूर्ण तरीके से प्रकाशित करें। इस अवसर पर जिला प्रभारी पी०एन० पाठक, जिला उपाध्यक्ष मुईनुद्दीन अंसारी,भास्कर नाथ विश्वकर्मा, रमेश कुमार गुप्ता उर्फ रामू हिंदुस्तानी ,जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार जिला प्रवक्ता दद्दन सिंह , जिला सचिव नंद कुमार गुप्ता मकबूल अहमद सुरेश कुमार मिश्र जिला महासचिव सूर्य प्रकाश दुबे जिला संगठन मंत्री रईस अहमद, समेत कई पत्रकार बंधु गण मौजूद रहे,,,

बाइट:- जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान

जिला श्रावस्ती ब्यूरो चीफ मनोज कुमार

About CMDNEWS

Check Also

महसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर गिरी गाज

रिपोर्ट -अनुज जायसवाल बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण …

Leave a Reply