Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / लकडकट्टे ने करीब दर्जन भर प्रतिबंधित आम के पेड़ काटा, शिकायत
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

लकडकट्टे ने करीब दर्जन भर प्रतिबंधित आम के पेड़ काटा, शिकायत

रिपोर्ट – जिला क्राइम रिपोर्टर सतीश कुमार

बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के कुभरावां गांव में वन माफियाओं के द्वारा हरे-भरे प्रतिबंधित आम के करीब आधा दर्जन पेड़ काटकर गिरा दिए गए। शिकायत पर विभागीय अधिकारियों ने  कार्रवाई की बात कही है।

मामला कोठी थाना क्षेत्र कुभरावां गांव का है। जहां पर स्थानीय पुलिस व विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से वन माफिया सुभाष के द्वारा प्रतिबंधित आम के हरे भरे 7 पेड़  काट के गिरा दिया गया। वहीं गूलर के पेड़ की कटाई चल रही थी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों को से की। लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा मामले में हीलाहवाली की  से ग्रामीणों ने इसकी सूचना डीएफओ एनके सिंह को फोन कर दी। जिससे डीएफओ हरख रेंजर संजय श्रीवास्तव व क्षेत्रीय वन  दरोगा वीरभगत को आदेशित करते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने को कहा। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम तक विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में डीएफओ एनके सिंह ने बताया कार्यवाहीं के लिए क्षेत्रीय अधिकारियो को निर्देशित किया गया है।

About CMDNEWS

Check Also

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा

एक बड़े ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर चर्चा का विषय बनी डॉ० अनुपमा बाराबंकी। किसी …

Leave a Reply