Breaking News
Home / बहराइच / BAHRAICH:जिला मिशन प्रबंधक पद पर चयनित हुए ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:जिला मिशन प्रबंधक पद पर चयनित हुए ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर

रिपोर्ट मिथिलेश जायसवाल

बहराइच, मिहींपुरवा: उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीवका मिशन के इन्टेन्सिव विकास खण्ड मिहींपुरवा में जीविका, बिहार की ओर से पदस्थापित ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर साह का चयन डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर ( सोशल मोबिलाइजेशन एंड कैपासिटी बिल्डिंग) पद होने से महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सुरेन्द्र कुमार गुप्त, उपायुक्त स्वतः रोजगार ने हर्ष व्यक्त किया है। जिला मिशन प्रबंधक, सचिदानंद सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, मृगनांक शेखर उपाध्याय, मानवेन्द्र यादव, डीआरपी, संजय मिश्रा, रुख्शी अहमद ने बधाई दी।

बीएपी, नन्दकिशोर साह ने कहा कि हमने एक सैनिक की तरह अपने दायित्वों का मार्यादा पूर्वक निर्वहन किया। हमारी टीम ने पूरी ऊर्जा और समर्पण से काम किया। समूह नामक जिस फलदार और छायादार पौधा को लगाया है, इसके समुचित संरक्षण और संवर्धन हेतु ईमानदार कोशिश की जरूरत होगी। सहारा, सखी और नारीशक्ति संकुल स्तरीय समिति ने अनापत्ति और बधाई पत्र देकर शुभकामनाएं दीं।

बता दें कि श्री साह को गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली की ओर से एन कृष्णा स्वामी पुरस्कार 2006, भारतीय दलित साहित्य अकादमी, नई दिल्ली की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप अवार्ड 2006, भारतीय समाज विकास अकादमी मुंबई की ओर से नेशनल लेवल ज्वेल आफ इंडिया सोशल वर्ल्ड 2008, राष्ट्रीय सेवा योजना, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अवॉर्ड 2006 से नवाजे गए हैं। बचपन से ही समाज सेवा में रुचि रही है। समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी सम्मान दिया गया है।
बधाई देने वालों में लक्ष्मण प्रसाद, एडीओ आईएसबी विकासखंड प्रबंधक, अनुराग पटेल, शिव कुमार गुप्ता, यंग प्रोफेशनल, अनुज कुमार आशुतोष सिंह, शैलेश कुमार, शिव बचन कुमार, राजकुमार सिंह, रामजी वर्मा, राधिका देवी, मंजू देवी, संजू देवी, हेमंती देवी, संदीप कुमार सिंह,कवि मिथिलेश जायसवाल, मनीष जायसवाल,प्रमोद कुमार सिंह, राजू जायसवाल, योगेन्द्र मौर्या, जंग हिंदुस्तानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply