कोरियर सर्विस के नाम पर ऑनलाइन मेडिसिन बिक्री कम्पनी मेडिहोम.कॉम गुड़गांव ब्रांच से की हजारों की ठगी
ऑनलाइन कम्पनी की ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसा ही मामला शहर गुड़गांव से ऑनलाइन मेडिसन की बिक्री करने वाली कम्पनी से एक कोरियर सर्विस की कम्पनी ने हजारों की ठगी कर फुर्र हो गयी मामला कुछ इस तरह से है परनीत नाम का एक लड़का एक कोरियर सर्विस चला रहा था जिसका नाम *कोरियरएक्सप्रेस.इन* है जिसने एक कम्पनी जो ऑनलाइन मेडिसिन बिक्री की कंपनी है जिसका नाम मेडिहोम है इस कोरियर सर्विस ने उस ऑनलाइन मेडिसिन बिक्री मेडिहोम कम्पनी से कोरियर का टेंडर लिया था जब ग्राहकों ने ऑनलाइन मेडिसन आर्डर किया तो कंपनी ने उसे डिलीवरी के लिए कोरियरएक्सप्रेस.इन को दिया गया कोरियरएक्सप्रेस.इन मेडिसिन को ग्राहकों तक पहुचाया और ग्राहकों से cod यानी कैश ऑन डिलीवरी को लेकर फुर्र हो गया जो पैसा मेडिहोम को जाना था वो कोरियर कम्पनी लेकर फुर्र हो गयी जब बात मेडिहोम कंपनी को पता चली तो उस कोरियर सर्विस के मालिक परनीत जिसका नाम सुमित भी है उसे खोजने की कोशिश की गयी कोरियर सर्विस पे पड़े एड्रेस को जब देखा गया तो कंपनी के लोग वहां पहुचे पर उस एड्रेस पर इस नाम की कोई कोरियर सर्विस थी ही नहीं यानि इसे सीधे तरीके से कहा जाये तो ये कम्पनी फ़्रॉड थी जिसने मेडिहोम कम्पनी से हजारों रूपए ठगे और अपना रास्ता बदल किसी और को मुर्गा बनाने की फ़िराक मे लगा होगा सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी से अभी तक कोई क़ानूनी रिपार्ट कंपनी की तरफ से नहीं दी गयी है उस फ़्रॉड कोरियर सर्विस की साइट इस तरह से है
courierxpress.in
सूत्र = अमन श्रीवास्तव MEDEHOME EMPLOYEE