Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बहराइच- मानव जीवन की खुशहाली के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं- अंसारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- मानव जीवन की खुशहाली के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं- अंसारी

नानपारा/ बहराइच- विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह अंतर्गत नानपारा जिला बनाओ समिति के संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर शकील अंसारी ने समिति के लोगों के साथ एम एनआर ऐ डिग्री कॉलेज नानपारा सांप स्पिटल अकैडमी परिसर में वृक्षारोपण कर के अपना जन्मदिन मनाया इस मौके पर बोलते हुए श्री अंसारी ने कहा कि चारों ओर हो रही पेड़ों की कटान के कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई है जो ऑक्सीजन है वह भी प्रदूषण के कारण दूषित हो रहा है जैसा की करो ना कॉल मै आपने सभी ने देखा कि ऑक्सीजन के लिए देश में कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है एकाएक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने के कारण सारी कोशिशों के बावजूद पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाया है l ऐसे में प्रत्येक नागरिक को कम से कम 50 पेड़ लगाना चाहिए यदि हम सब ऐसा करेंगे तो मानव जीवन खुशहाल होगा उन्होंने कहा की वह स्वयं घर घर जाकर लोगो को पौधे दान करेंगे l मनोज तिवारी ने कहा कि इंसानों की भलाई अब इसी में है कि जो जहां पर हैं सभी लोग आपने घर और घर के आस-पास तथा खेतों में पौधे लगाकर जीवन को बचाने का कार्य करें l केशव पांडे ने कहा कि वृक्ष मानव को ऑक्सीजन के साथ साथ बहुत कुछ देते हैं हमें वृक्षों का सम्मान करना चाहिए, राम लखन आर्य ने कहा वृक्ष जीवन दान देते हैं एक व्यक्ति को डाक्टरों ने जवाब दे दिया था पेड़ के नीचे कई दिन तक रुकने से वह ठीक हो गया, वरिष्ठ पत्रकार डी कांत श्रीवास्तव ने कहा ृक्षारोपण जीवन के लिए महत्वपूर्ण है महामारी में इसका महत्व लोगों ने जाना वृक्षारोपण के साथ-साथ उनका संरक्षण सभी को करना चाहिए इनके अलावा सुरेश शाह, श्रीमती वीरांगना कांत श्रीवास्तव, एकांत श्रीवास्तव ,सरदार सतपाल सिंह काके ,डीपी श्रीवास्तव एडवोकेट, शुभम तिवारी ,सरफराज अहमद, गीता कांत श्रीवास्तव, शैलेंद्र कांत श्रीवास्तव सच्चिदानंद पांडे आदि ने वृक्षारोपण और वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply