योगी सरकार के फरमान को मुँह चिढ़ा रहे हैं,,, बिल्ला लगी छुट्टा गाय,,,
डी एम के सख्त चेतावनी के बावजूद भी,,, विकास खण्ड शिवपुर के ग्राम पंचायत चन्देला कलाँ में गौआश्रय होने के बावजूद सैकडो विल्ला लगी गाय गांव में किसान की फसल पर तांडव कर रहे हैं,,,.
आवारा पशुओं को घूमते जगह जगह देखने को मिल रहा है,,,,प्रशासन की कडे निर्देश के बवजूद भी नही हो रही हैं कोई कार्यवाही,,,,ग्राम प्रधान,,ग्राम विकास अधिकारी,व लेखपाल देखते हुए भी है बेखबर,,, नहीं है कानून का कोई डर आवारा पशु ग्राम पंचायत में है अधिक,,,,
रिपोर्ट :- अनुराग शर्मा