वरिष्ठ शिक्षिका डॉ0 मीना गुप्ता का कोरोना संक्रमण के कारण हुआ निधन
Ashish Singh
15/05/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
233 Views
बनीकोडर, बाराबंकी।
15/05/2021
– ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सिंह
बनीकोडर ,बाराबंकी । यूनिवर्सल गर्ल्स इंटर कॉलेज कोटवा सड़क की वरिष्ठ शिक्षिका सुमेरगंज निवासी डॉ मीना गुप्ता का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया। डॉ मीना गुप्ता उम्र लगभग 54 वर्ष बीती रात शुक्रवार को अपरान्ह 2 बजे कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन लेवल घटने की वजह से डीआरडीओ लखनऊ में भर्ती कराया गया था जहां पर डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी मृत्यु हो गई । मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्रीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई । क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने परिवारी जनों को ढांढस बंधाया । उनकी अंत्येष्टि उनके निवास सुमेरगंज निकट कल्याणी तट रामसनेहीघाट में की गई ।