Breaking News
Home / अयोध्या / जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड के शीघ्र रोकथाम हेतु अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड के शीघ्र रोकथाम हेतु अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

अयोध्या
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में कोविड पर शीघ्रातिशीघ्र प्रभावी रोकथाम व उपचार हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त उप जिला अधिकारी तहसीलदार खंड विकास अधिकारी अधिशासी अधिकारी , सी0डी0पी0ओ0 व एम0ओ0आई0सी0 को गांवों का भ्रमण कर निगरानी समितियों द्वारा घरघर जाकर कोविड19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग टेस्टिंग व ट्रीटमेंट संबंधी कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निगरानी समितियों द्वारा कोविड19 के लक्षण वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग करके उनकी टेस्टिंग कराने व उन्हें तत्काल मेडिसिन किट उपलब्ध कराते हुए उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ करने संबंधी कार्य पूर्व की भाँति नियमित जारी रहे।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद में निगरानी समितियों द्वारा चिन्हित किए गए समस्त सिंप्टोमेटिक लोगों की कोविड-19 जांच सुनिश्चित कराने तथा वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय ग्रामीण क्षेत्र के कुछ जगहों से गांव में साफ सफाई का कार्य नहीं होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है, उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव व जिला पंचायत राज अधिकारी को सफाई कर्मियों के साथ ही आवश्यकतानुसार अलग से मैन पावर लगाकर संपूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर साफसफाई फॉगिंग डीडीटी का छिड़काव व झाड़ियों की कटाई का अभियान चलाने के निर्देश दिए।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply