रिपोर्ट-एम.असरार सिद्दीकी।
बाबागंज/बहराइच आज श्रमिक दिवस पर सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में रुपईडीहा क़स्बा के सेंट्रल बैंक चौराहे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष रजा इमाम रिजवी ने की ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉक्टर एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष डॉ0 सनत कुमार शर्मा ने बोलते हुए कहा कि भारत मे श्रमिक दिवस की स्थापना 1 मई 1930 को हुई थी।अंतरराष्ट्रीय दिवस की स्थापना 1 मई 1889 में शिकागो में हुई थी।
यह दिवस विश्व स्तर पर मनाया जाता था।हम लोगों को यह सोचना चाहिए काम के बदले जो पैसा आहरित करता है।उसे मज़दूर के रूप में जाना चाहिए।मज़दूरों दिवस के अवसर पर समाचार पत्रों के वितरकों को अंगवस्त्रम एवं मास्क तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर , मनीराम शर्मा, रईस अहमद, नबी अहमद मोहम्मद असरार, नीरज बरनवाल, जे के सिंह, श्याय कुमार मिश्रा, आदि पत्रकार उपस्थित थे।इस अवसर पर हीरालाल यादव, जगन्नाथ वर्मा जी,मो0 असलम,मो0 निसार आदि को सम्मानित किया गया।