ब्रेकिंग
बस्ती।
अवनीश कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ
स्वाट टीम ने 60 ली0 रेक्टिफाइड स्प्रीट अपमिश्रित देशी शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह और स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही।पुलिस ने अभियुक्त अनिल चौधरी उर्फ अनुज पटेल को किया गिरफ्तार।60 लीटर रेक्टिफायर स्ट्रीट से करीब 700 लीटर बनाई जा सकती है अवैध शराब।आगामी पंचायत चुनाव में खपत करने की थी तैयारी शराब तस्कर।आगामी पंचायत चुनाव में जनता को लुभाने के लिए इस शराब की जाती खपत।
मनोज राय, मनिन्दर प्रताप चंद, महेन्द्र यादव, देवेन्द्र निषाद, अभिषेक तिवारी, रविशंकर शाह रहे शामिल ,