रिपोर्ट – दुष्यन्त सिंह वर्मा
स्थान – श्रावस्ती
श्रावस्ती। अंतर्राष्ट्रीय माहवारी दिवस (28 मई) के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरियों को मासिक चक्र और इस अवधि में रखी जाने वाली साफ-सफाई से संबंधित जानकारियां दिए जाने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए एसीएमओ डॉ. उदयनाथ ने बताया कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के एक आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की अर्श काउंसलर ज्योति शुक्ला द्वारा किशोरियों को मासिक चक्र और इस अवधि में रखी जाने वाली साफ-सफाई से संबंधित जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा इस दौरान प्राकृतिक एवं सामान्य प्रक्रिया को लेकर किशोरियों की शंकाओं और भ्रांतियां को भी दूर किया जाएगा, और उनके साथ चर्चा भी की जाएगी। इस दौरान किशोरियों को’किशोरी सुरक्षा योजना’के तहत सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया जाएगा। इसके अलावा सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता न होने पर घर पर इसे सुरक्षित तरीके से बनाए जाने की विधि एवं उसके प्रयोग और उसके सुरक्षित निस्तारण की भी जानकारी दी जाएगी।