ब्रेक्रिग न्यूज
अवनीश कुमार मिश्र ब्यूरो चीफ बस्ती
भगवान भरोसे चल रहा सीएचसी कप्तान गंज,स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मौन,निमोनिया का टीका न होने की शिकायत पहुंची स्वास्थ्य मंत्री तक
सीएचसी मे पहले बुखार की दवा नहीं थी उपलब्ध,और अब अस्पताल मे है निमोनिया का टीके का अभाव..
ग्रामीण अंचलों मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा जनता को मुहैया कराने के लिए सरकार ने स्थापित किया सीएचसी, और पीएचसी लेकिन दवाइयों के अभाव से जूझ रहे है अस्पताल..
अरे साहब चौकिए नही यह मामला बस्ती मंडल का है जहाँ के स्वास्थ्य मंत्री जी है और उसके बाद ऐ हाल है अस्पतालों….
भीषण गर्मी व कडाके की धूप मे माँ अपने 9 माह के बच्चों लेकर पहुँचती है सीएचसी कप्तान गंज तो जिम्मेदार कहते है की निमोनिया का टीका ही नहीं है अस्पताल मे तो कैसे लगेगा निमोनिया का टीका..बुधवार को दर्जनों महिलाएं अपने शिशुओ को बिना निमोनिया का टीका लगवाये ही लौटना पडा,लगभग एक पखवाड़े से नही है अस्पताल मे टीका —ग्रामीण महिलाएं..
वहीं प्रभारी चिकित्सिक एम.के.चौधरी ने बताया की डिमांड भेजी गयी है और अतिशीध्र ही टीके की व्यवस्था कराई जायेगी…