बस्ती
दिनांक 6 अप्रैल 2021
अवनीश कुमार मिश्र
ज्वाइट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल व क्षेत्राधिकारी हरैया एव जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व मे आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने परशुरामपुर थाना क्षेत्र के करमीया,बेनीनगर,जमौलिया पांण्डे आदि गाँवो मे दी दबिश..
सयुंक्त टीम की दबिश के दौरान 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 3000 लीटर लहन व शराब बनाने का उपकरण व भट्टियां को किया नष्ट,लेकिन कोई भी शराब माफिया नहीं चढे संयुक्त टीम के हत्थे……
पुलिस व आबकारी विभाग की दबिश मे आखिर कैसे बच जाते है अवैध शराब माफिया,कौन देता है इन लोगों को छापेमारी की सूचना,या केवल आबकारी विभाग के द्वारा पूरे किये जा रहे छापेमारी के कोरम ऐ है अपने आप मे बडा सवाल..
परशुरामपुर थाना क्षेत्र मे आबकारी विभाग के द्वारा बार बार मारे जाते औचक छापेमारी लेकिन तब भी कैसे बच जाते अवैध शराब बनाने वाले माफिया