Breaking News
Home / World / प्रमुख खबरें / असंदरा बाराबंकी – चुनावी रंजिश में दलित बुजुर्ग की पिटाई
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

असंदरा बाराबंकी – चुनावी रंजिश में दलित बुजुर्ग की पिटाई

असंदरा- बाराबंकी ।

05/04/2021

रिपोर्ट – अवधेश प्रताप सिंह शशांक

‎जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे गांवों में प्रत्याशी और उनके समर्थकों के बीच माहौल तनाव पूर्ण होता जा रहा है, जनता में मतभेद बढ़ना शुरू हो गये है, ऐसा ही एक मामला तहसील रामसनेहीघाट के थाना असन्दरा के धारूपुर गांव में प्रकाश में आया है गांव निवासी रामबक्श पुत्र जयपाल रावत ने थाना असन्दरा में लिखित शिकायत करते हुए दो लोगो पर मार पीट का आरोप लगाया, पीड़ित ने बताया कि दोपहर को मैं सुपामऊ से पैदल घर वापस आ रहा था उसी समय मझगवां के पास पहले से मौजूद शिवशंकर गुप्ता पुत्र रामसनेही गुप्ता निवासी पूरे पहलवान व नरसिंह पुत्र बम्बबहादुर सिंह निवासी मझिगवां दोनों लोगों ने चुनावी रंजिश को लेकर गाली देना शुरू कर दिया साथ मे लात घुसा डंडे से मारा।चीख पुकार सुनकर आसपास के तमाम लोग दौड़कर बीच-बचाव किया। स्थानीय थाना असंद्रा के हल्का हल्का प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

About Ashish Singh

आशीष सिंह ब्यूरो प्रमुख सीएमडी न्यूज चैनल मंडल अयोध्या।

Check Also

बहराइच – पुलिस की मुस्तैदी से मोबाइल चोरी के अभियुक्त की गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव नानपारा बहराइच : पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते मोबाइल …

Leave a Reply