Breaking News
Home / बहराइच / BAHRAICH:~विकासखंड चित्तौरा मे लगा स्वास्थ्य कैंप
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:~विकासखंड चित्तौरा मे लगा स्वास्थ्य कैंप

चिकित्सा अधिकारी बहराइच डॉ सुरेश कुमार द्वारा किया गया मेला कमेटी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी साहब को गमछा  भेट कर उनका स्वागत किया,,

 

 

उद्घाटन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम बहराइच व जिले के अन्य डॉक्टर प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चित्तौड़ा डॉक्टर प्रताप गौतम डॉक्टर जियाउल इस्लाम फार्मेसिस्ट प्रकाश गुप्ता ठाकुर प्रसाद यादव वार्ड बॉय सीपी सिंह स्टाफ नर्स मीना आर्य सरिता सागर आशा राजरानी नीतू व चितौरा का समस्त स्टाफ कैम्प में उपस्थित रहा ,,

 

 

कैंप में दूरदराज से आए हुए भक्तो का सही ढंग से इलाज व नसीहत देने के लिए बहराइच जिला के तमाम डॉक्टर व दवाएं उपलब्ध थी,,

 

मेले में आए हुए सभी भक्तो को छोट चपेट लगे बुखार आ जाए या और कोई बीमारी हो जिसका उचित इलाज महाराजा सुहेलदेव मंदिर के सामने झील पर लगे कैंप में हो रहा था ,,

 

जिसमें एसडीएम बहराइच व मेला समिति महाराजा सुहेलदेव के समस्त स्टाफ मेला में आए हुए सभी भक्तों को बुला बुला कर सही उपचार व स्वस्थ रहने की सही जानकारी दिलवा रहे थे,,

 

मेले में आए हुए भक्तों से जब हमने पूछा कि यह आप लोगों का आस्था विश्वास इतनी धूप और रोजा चल रहा है भूखे प्यासे इस धूप मे आप लोग दर्शन करने आए हैं ,,,

 

तो भक्तों ने हमें बताया कि चित्तौरा झील में स्नान करने से और सैयद सालार मसूद गाजी के दर्शन करने से जन्म जन्म के पाप धुल जाते हैं व मिट जाते हैं,,

 

बहराइच से मलखान सिंह की रिपोर्ट

About cmdnews

Check Also

42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन किया गया।

रिपोर्ट :- कृष्णा गोपाल 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा अंतर वाहिनी कबड्डी प्रतियोगिता …

Leave a Reply