Breaking News
Home / बहराइच / BAHRAICH:~कतर्नियाघाट जंगल से निकल कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर डटा रहा बाघ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:~कतर्नियाघाट जंगल से निकल कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर डटा रहा बाघ

विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा बिछिया मुख्य मार्ग पर ककरहा वन रेंज अंतर्गत बहने वाली सरयू नहर पर रेलवे पुल के पास ट्रैक पर जंगल से निकला बाघ आकर बैठ गया। रेलवे लाइन के किनारे बाघ को बैठा देख आसपास के राहगीर सहम गए।

बाघ के इस तरह बैठे होने की सूचना पास में ही स्थित वन चौकी के कर्मचारियों ने ककरहा रेंज कार्यालय को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ककराहा वन क्षेत्राधिकारी मो इरफान, डिप्टी रेंजर महेंद्र मौर्या स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के एसआई सत्येंद्र कुमार व कोतवाली मुर्तिहा की डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के काफी प्रयास के बाद भी लगभग 2 घंटे तक बाघ रेलवे लाइन से नही हटा। आखिरकार टीम के संयुक्त रूप से हाका लगाने के बाद बाघ उठकर जंगल की झाड़ियों की तरफ चला गया। बाघ निकलने के बाद कई घंटों तक उधर से गुजरने वाले वाहन डरे-सहमे अपने गंतव्य को जाते दिखे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दशहरा के पर्व पर यहां होता है कंश वध, लगता है हजारों का जनसैलाब, कंश वध के पहले और बाद होता है लीला मंचन, जानिए कहां

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव बहराइच- जनपद के मिहींपुरवा तहसील के भवनियापुर बनघुसरी में परंपरागत दशहरा धूमधाम …

Leave a Reply