दिनांक 28-3-2021
गोंडा जनपद के तमाम जगहों पर झोला छाप डाक्टरों का जमावड़ा है गोंडा के सिसयी टिकरिया मे बंगाली डाक्टर जो बडी बडी बीमारी ठीक करने का ठेका लेता है बात करे तो सिर्फ टिकरिया में पचास से ज्यादा झोला छाप है वही कडवलिया के पास डा रफीक जो अपने आप को फिजीशियन डा0 बतलाता है और मेडिकल स्टोर भी चला रहा है वही लखयीपुरवा चौराहा पर मेडिकल स्टोर चल रहा है जो न तो बोर्ड लगाया है और प्रैक्टिस धुआं धार कर रहा है वही भीटी में डा मौर्य जो गरीब जनता का खून चूसने में लगा है गांव की भोली भाली जनता को कम दाम में ठीक करने का दावा कर रहा है आखिर प्रशाशन जान कर क्यो अनजान बने हैं अब देखना है कि क्या कार्यवाही होती है वही जब संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी अधीक्षकों को निर्देश दे दिया गया है कि वो सील करायें और कार्यवाही करे।
ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा