Breaking News
Home / Uncategorized / गोण्डा-दिनांकः 26.03.2021 अदेयता प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा-दिनांकः 26.03.2021 अदेयता प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी

 

 

गोण्डा-दिनांकः 26.03.2021

अदेयता प्रमाणपत्र लेना
अनिवार्य-जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2021 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के बकायेदारों की सूची तैयार करा लें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने सख्त निर्देश दिए हैं कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में प्रतिभाग करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जाँच में सुविधा हेतु ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के बकाये से सम्बन्धित बकायेदारों की सूची यथास्थिति अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी से तैयार कराकर आवश्यकतानुसार सूची को नामांकन पत्र प्राप्त किये जाने हेतु निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध करायें तथा बकायेदारों द्वारा बकाया भुगतान करने के उपरान्त ही अदेयता प्रमाण पत्र दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के बकाये से सम्बन्धित बकायेदारांे की सूची दो प्रतियों में प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शाही ने इस कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता एवं शिथिलता न बरतने के निर्देश दिए हैं।

ब्यूरो चीफ सुनील तिवारी गोंडा

About Sunil Kumar Tiwari

Check Also

रिसिया पॉवर हाउस विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से ग़ायब है एक हफ़्ते से बिजली

बहराइच:- रिसिया नगर में स्थित पॉवर हाउस में विगत कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई …

Leave a Reply