टिकैतनगर,बाराबंकी।
24/03/2021
रिपोर्ट – अमित कुमार
पंचायत चुनाव के मद्देनजर बाराबंकी पुलिसअधीक्षक श्री यमुना प्रसाद के दिशा निर्देश पर बुधवार को टिकैतनगर कोतवाली के अन्तर्गत सुखीपुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न इसमें लोगों से शांतिपूर्वक चुनाव व त्योहार संपन्न कराने में सहयोग की अपील की गई चौकी में आयोजित बैठक में चौकी प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न हो सके इसमें सभी के सहयोग की जरूरत है अगर कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें आने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं आयोजित बैठक में होली एवं पंचायत चुनाव का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। इसके लिए क्षेत्रीय लोगों से पीस कमेटी के माध्यम से संवाद स्थापित किया जा रहा है जिसमें आप सभी लोगों को सहयोग के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील होता है। इसमें कोई भी समस्या आने पर पुलिस व अधिकारियों को सूचित करें इस अवसर पर सुखीपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल अभिषेक राजवंशी, कांस्टेबल शैलेश कुमार, चिर्रा ग्राम प्रधान बब्बन द्विवेदी, सराय बरई ग्राम प्रधान सुरेश गुप्ता, एवं क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।