Breaking News
Home / अयोध्या / अयोध्या में सड़कों पर वाहन खड़ा कराये जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने जताई आपत्ति फिर जमकर मारपीट
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या में सड़कों पर वाहन खड़ा कराये जाने पर ट्रैफिक पुलिस ने जताई आपत्ति फिर जमकर मारपीट

अयोध्या में व्यापारी और पुलिस के बीच जमकर हुई मारपीट वीडियो वायरल

सुधीर बंसल जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अयोध्या

राम नगरी अयोध्या में हनुमानगढ़ी क्षेत्र के पास मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहन खड़ा करने से लग रहे जाम को खुलवाने पहुंचे ट्राफिक पुलिस व प्रसाद विक्रेता के साथ जमकर मारपीट का वीडियो सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दुकानों के सामने खड़े कराए जाने दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।दरअसल राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में अपने निजी वाहनों से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं यह सरयू में स्नान करने के बाद हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन के लिए पहुंचते हैं इस दौरान स्थानीय प्रसाद विक्रेता श्रद्धालुओं के वाहनों को अपनी दुकान के सामने खड़ी करा देते हैं। आज मंगलवार को हनुमान गढी क्षेत्र के पास दुकानों के सामने वाहन खड़ा कराया जाने से बड़ी मात्रा में जाम लग गया जिसको खुलवाने पहुंचे ट्राफिक पुलिस के अधिकारियों ने दुकानों के सामने खड़े वाहनों पर आपत्ति जताई तो प्रसाद विक्रेता अंगद ने जमकर खरी-खोटी सुना दी और कुछ ही देर में यह मामला हाथापाई पर उतर गया इस दौरान ट्रैफिक पुलिस दिनेश वापस आज विक्रेता अंगद के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रसाद विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है।अयोध्या सीओ राजेश राय ने बताया कि सड़कों पर आए दिन स्थानीय प्रसाद विक्रेताओं द्वारा दुकानों के सामने बड़ी संख्या में वाहनों का पार्किंग कराए जाने पर जाम की स्थिति बन गई थी जिसको खुलवाने के लिए पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के साथ प्रसाद विक्रेता ने जमकर मारपीट की है जिसको प्रसाद विक्रेता को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है।

About CMDNEWS

Check Also

बहराइच: जर्जर भवन है उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई, कैसे व्यवस्थित संचालित हो स्वास्थ सेवाएं?

रिपोर्ट: विवेक श्रीवास्तव बहराइच- विकासखंड बलहा के अंतर्गत आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पूरे बेचाई …

Leave a Reply