पूरे डलई में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित हुई एक दिवसीय कार्यशाला
Ashish Singh
16/03/2021
प्रमुख खबरें, बाराबंकी
255 Views
पूरेडलई,बाराबंकी।
15/03/2021
आज सोमवार को ग्रीन विलेज क्लीन विलेज कार्यक्रमके तहत नेहरू युवा केंद्र की नेतृत्व में ब्लाक पूरेडलई की टिकैतनगर मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एनवाईवी विकास दुबे की अध्यक्षता में किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे टिकैतनगर चेयरमैन जगदीश गुप्ता जी रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में पारसनाथ दिगंबर इंटर कॉलेज प्रिंसिपल विजय मिश्रा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में आदाब अर्ज फाउंडेशन के अध्यक्ष सुदीप सिंह ( मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क )रहे चेयरमैन जगदीश गुप्ता जी ने कहा कि पर्यावरण, स्वच्छता समाज के हर एक इंसान के लिए अति आवश्यक है। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक विनय मिश्रा जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शौचालयों का उपयोग सभी लोगों की पहली प्राथमिकता है। इसी क्रम में सुदीप सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में होने चाहिए सफाई के प्रति हमारी जागरूकता ही नहीं हमारी भागीदारी भी जरूरी है व रामशंकर सिंह पूर्व ग्राम सचिव( दरियाबाद ) जी ने अपने विचार व्यक्त किये तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने आए हुए सभी अतिथियों और नेहरु युवा मंडल की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। चेयरमैन साहब को एक गमले में लगा पेड़ प्रदान किया गया साथ ही साथ सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जयप्रकाश कंचन, रोशनी, प्रतिभा, राहुल सिंह सन्ध्या, मानशी, अभिषेराहुल सिंहक, निशा,राहुल विश्वनाथ प्रसाद स्वयंसेवक अनुज कुमार स्वयंसेवक अनुपम दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।